सोनम कपूर ने फिल्म नीरजा का लोगो जारी किया

sonamkapoor-neerja759

अभिनेत्री सोनम कपूर ने फिल्म ‘नीरजा’ का आधिकारिक लोगो जारी किया. सोनम कपूर इन दिनों फिल्म नीरजा में काम कर रही है. फिल्म नीरजा में सोनम अपनी जान पर खेलकर आतंकवादियों से आम लोगों की जान बचाने वाली देश की बहादुर बेटी नीरजा भनोट का किरदार निभा रही हैं. फिल्म‘नीरजा’का ट्रेलर शाहरुख खान की फिल्म‘दिलवाले’के साथ रिलीज होगा. फिल्म शुक्रवार को रिलीज होगी. सोनम ने लोगो का शीषर्क लिखा, कहानी बताने की जरूरत है.‘नीरजा’का ट्रेलर गुरुवार को जारी होगा.

उल्लेखनीय है कि 7 सितम्बर, 1963 को जन्मी नीरजा भनोत का सपना बचन से हीं हवा में उड़ने का था. पांच सितंबर 1986 को पैनएम की उड़ान संख्या 73 को कराची में आतंकवादियों ने हाइजैक कर लिया था.इसमें सवार याियों की जान बचाते हुये नीरजा भनौत की मौत हो गई थी.नीरजा भनौत को मरणोपरांत अशोक चक्र दिया गया था.राम माधवानी द्वारा निर्देशित फिल्म‘नीरजा’में शबाना आजमी भी अहम किरदार में हैं और यह फिल्म आगामी 19 फरवरी को प्रदर्शित होगी.

Check Also

अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी में बाबू जगजीवन राम की भूमिका निभाएंगे अभिनेता सतीश कौशिक

अभिनेता सतीश कौशिक को आगामी फिल्म इमरजेंसी में कार्यकर्ता और राजनेता जगजीवन राम की भूमिका निभाने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *