अभिनेत्री सोनम कपूर को बायोपिक फिल्म नीरजा में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए एशिया विजन मूवी अवार्ड्स समारोह में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार से नवाजा जाएगा.सोनम की ओर से जारी बयान के अनुसार, अभिनेत्री को एशिया विजन मूवी अवॉर्ड्स के 11वें संस्करण में नवाजा जाएगा.
यह पुरस्कार समारोह शुक्रवार को संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा.राम माधवानी निर्देशित नीरजा में सोनम ने नीरजा की भूमिका निभाई थी, जिन्होंने अगवा अमेरिकी विमान के यात्रियों को बचाने के दौरान अपनी जान गंवा दी थी.सोनम पहले ही इस फिल्म के लिए कई पुरस्कार जीत चुकी हैं. इस भूमिका के लिए समीक्षकों द्वारा भी उनकी सराहना की गई थी.