आर. बाल्की द्वारा निर्देशित फिल्म पैड मैन में अभिनेत्री सोनम कपूर को लिया गया है.सोनम ने मंगलवार को ट्विटर और इंस्टाग्राम पर यह खबर साझा की.उन्होंने कहा कि वह फिल्म का हिस्सा बनने पर उत्साहित हैं. इसमें अक्षय कुमार भी उनके साथ दिखाई देंगे.उन्होंने कहा मैं प्रतिष्ठित फिल्म का हिस्सा बनने को लेकर उत्साहित हूं. आर. बाल्की, अक्षय कुमार, ट्विंकल खन्ना, पैड मैन.
यह दूसरी बार है जब अक्षय और सोनम साथ काम कर रहे हैं. दोनों इससे पहले अनीस बज्मी की 2011 की फिल्म थैंक्यू में काम कर चुके हैं.बताया जा रहा है कि पैड मैन उद्यमी अरुणाचलम मुरुगनाथनम की एक बायोपिक है. उन्होंने परिवार के बाकी खर्चे और सैनेटरी नैपकिन खरीदने में से एक चुनने की अपनी पत्नी की मजबूरी को जान कर सस्ता सैनेटरी नैपकिन बनाया था.