अभिनेत्री सोनम कपूर ने कहा है कि उनकी इच्छा अभिनेता आदिल हुसैन के साथ काम करने की है। सोनम को 2016 में आई नीरजा फिल्म में नीरजा भनोट के किरदार के लिए यह विशेष उल्लेख मिला, वहीं आदिल को उनकी दो फिल्मों मुक्ती भवन और मज राती केतकी में उनके अभिनय के लिए विशेष उल्लेख सम्मान दिया गया।
आदिल ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा पुरस्कार प्राप्त करती सोनम कपूर की एक फोटो को ट्वीट करते हुए लिखा वह प्रसन्नचित और खुश थीं।आदिल को जबाव देते हुए सोनम ने उत्तर दिया मेरे साथ विशेष उल्लेख के सह पुरस्कार प्राप्त करने वाले।
एक ही मंच पर आपके साथ आना सम्मान की बात। आपके साथ काम करने का बेसब्री से इंतजार है।अभिनेता अक्षय कुमार को फिल्म रुस्तम फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और मलयालम अभिनेत्री सुरभि सी. एम को मिन्नामिनुंगु-द फायरफ्लाइ’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया।