अभिनेत्री सोहा अली खान अब लेखन के क्षेत्र में हाथ आजमा रही हैं. सोहा इस साल अपनी किताब लेकर आ रही है जो एक शाही परिवार की बेटी और मशहूर हस्ती के तौर पर उनकी जिन्दगी पर आधारित हास्य और अनोखी कहानियों का संग्रह होगी. पेंगुइन इंडिया ने एक बयान में कहा कि वह सोहा की पहली किताब द पेरिल्स ऑफ बीइंग मोडरेटली फेमस.
सोहा ने कहा अगर मेरे पास उस हर एक व्यक्ति के लिए डॉलर होता जिन्होंने मुझे किताब लिखने के लिए कहा, तो मैं छह डॉलर देना चाहूंगी. मुझे किताबें पढ़ना पसंद है और मैं एक मिनट में 510 शब्द पढ़ सकती हूं इसलिए मेरे लिए लिखना ज्यादा मुश्किल नहीं हो सकता, हैं ना? मेरे पास भी कुछ समय रहता है जैसा कि अक्सर ज्यादातर कलाकारों के पास होता है.
उन्होंने कहा मैं इन यादों को पन्नों पर उतारने के लिए इस वक्त का रचनात्मक इस्तेमाल कर सकती हूं. आखिरकार मैं एक राजकुमारी हूं. सोहा की अधिकृत उपाधि पटौदी और भोपाल की नवाबजादी सोहा अली खान है.
सोहा ने सचेत करते हुये कहा अगर आप यह उम्मीद कर रहे हैं कि इस किताब में करीना की चमकती त्वचा के राज या कैसे भाई (सैफ) को तब एक एक्शन फिल्म के लिए तैयार किया गया, इसका खुलासा होगा तो मुझे डर है कि आप एक गलत किताब का इंतजार कर रहे हैं.उन्होंने कहा यह किताब सिर्फ मेरे बारे में है.