Ab Bolega India!

नकारात्मक टिप्पणियों से डरती नहीं ज़रीन खान

zarin-khan

अभिनेत्री जरीन खान का कहना है कि उन्हें नकारात्मक टिप्पणियों से कोई असर नहीं पड़ता है. बॉलीवुड की कई हस्तियों के बीच जरीन का हाल ही में सोशल मीडिया पर मजाक बनाया गया. जरीन ने कहा नकारात्मक टिप्पणी का मुझ पर असर नहीं पड़ता है. जरीन फिल्म अक्सर के सीक्वल में काम करने जा रही है.

इसके अलावा वह साई कबीर की फिल्म ‘डिवाइन लवर्स’ में भी नजर आयेगी. जरीन ने कहा मैं अक्सर 2 का हिस्सा हूं. उन्होंने कहा कि हम जून के अंत से फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे. जरीन ने अपने करियर की शुरुआत 2010 में वीर फिल्म से सलमान खान के साथ की.

Exit mobile version