शाहरुख खान नए साल में अपने घुटने का ऑपरेशन कराएंगे। उन्होंने कहा, “जी हां मेरा ऑपरेशन होगा। मुझे तो चोट खाने और ऑपरेशन कराने की आदत सी हो गई है।” गौरतलब है कि फिल्म ‘दिलवाले’ के सॉन्ग ‘गेरुआ की शूटिंग के दौरान शाहरुख के घुटने में चोट लगी थी, जिसके बाद छोटा सा ऑपरेशन करना पड़ा था। शाहरुख बताते हैं, “मेरे घुटने की चक्की टूट गई है। इसका छोटा सा ऑपरेशन हुआ था, लेकिन दिक्कत अभी भी बनी हुई है। अब बड़ा ऑपरेशन कराना पड़ेगा।”
शाहरुख खान की मानें तो ऑपरेशन तो उन्हें अभी ही कराना था, लेकिन ‘दिलवाले’ के प्रमोशन के चलते वे ऐसा नहीं कर सके। वे कहते हैं, “दिलवाले के बाद ‘रईस’ का थोड़ा सा काम बाकी है। फिल्म के कुछ एक्शन सीन और गाने शूट होना है। इन्हें पूरा करने के बाद जनवरी के एंड तक शायद मेरी सर्जरी हो जाएगी।”
शाहरुख खान बताते हैं कि ‘गेरुआ’ की शूटिंग के दौरान बुल्गारिया में काजोल की मां तनुजा भी मौजूद थीं। उन्होंने शाहरुख को चोट से निजात दिलाने के लिए उनके पैरों की मालिश तक की। वे कहते हैं, “जब मैं रात को काम खत्म करके लौटता था तो तनुजा आंटी मेरे पैरों का मालिश कर दिया करती थीं। उनके पास कोई आयुर्वेदिक तेल था। उससे वो अच्छे से मसाज कर देती थीं।
एक-दो बार तो मैं देर रात डेढ़-दो बजे लौटा। आंटी तब भी मेरे लिए जागती रहीं। वे मेरी मालिश करने के बाद ही सोने जाती थीं।”बुल्गारिया में ‘दिलवाले’ की शूटिंग खत्म कर जब शाहरुख मुंबई लौटे, तब उनकी सर्जरी हुई। यह सर्जरी 21 मई 2015 को ब्रीच कैंडी अस्पताल में डॉक्टर संजय देसाई ने की थी। कहा जा रहा है कि संजय देसाई ही दोबारा उनका ऑपरेशन करेंगे।