सेबी ने राज कुंद्रा, उनकी एक्ट्रेस पत्नी शिल्पा शेट्टी और कुंद्रा की विवान इंडस्ट्रीज पर 3 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. सूत्रों के मुताबिक प्रिवेंशन ऑफ इनसाइडर ट्रेडिंग नियमों के तहत सेबी ने शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा पर यह एक्शन लिया है.
उन पर प्रिफरेंशयल अलॉटमेंट की जानकारी देने में देरी करने का आरोप है.कपल को पेनाल्टी जमा कराने के लिए 45 दिनों का समय दिया गया है. जानकारी के मुताबिक 2.57 करोड़ रुपये के शेयरों का प्रिफरेंशियल अलॉटमेंट 2015 में हुआ था. उस वक्त 10 लाख रु से अधिक मूल्य के शेयर थे, ऐसे में डिस्क्लोजर जरूरी था.
नियमों के तहत शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा को ट्रांजैक्शन के 2 ट्रेडिंग दिन में बताना जरूरी था लेकिन मई 2019 में डिस्क्लोजर दिया गया. कुल पांच लाख शेयरों में से 2.57 लाख शेयर दोनों को जारी हुए थे. दोनों को कंपनी के 1.28 लाख-1.28 लाख प्रिफरेंशियल शेयर जारी हुए थे. उन्हें वियान इंडस्ट्रीज में 25.76-25.76% हिस्सा और कुल 51.51 % हिस्सेदारी मिली थी.