अभिनेता शाहिद कपूर हाल ही में पिता बने हैं. पिता बनने के बाद वह खुश हैं.शाहिद ने दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट की जमकर तारीफ की है. उड़ता पंजाब के स्टार का कहना है कि दीपिका और आलिया दोनों की अदायगी और उपलब्धियां कमाल की हैं.
शाहिद ने आगे कहा की दोनों अभिनेत्रियों ने अपने करियर में सफलताएं पाई हैं. इनमें नरगिस, मधुबाला, माधुरी दीक्षित, काजोल और दीपिका और आलिया शानदार हैं और आप उनकी एक्टिंग से सीख सकते हैं.इसके साथ उनके काम का आनंद भी ले सकते हैं.
आपको बता दें शाहिद पिता बनने के बाद पहली बार कार्यक्रम में हिस्सा लेगें. जी हां शाहिद शनिवार को यहां फिल्म सिटी रिलायंस स्टूडियोज में आयोजित होने वाले लक्स गोल्डन रोज अवॉर्ड में पहुंचेंगे.इस पुरस्कार के पहले संस्करण में मेजबानी के लिए शाहरुख खान, अर्जुन कपूर और करण जौहर जैसे कलाकार पहुंचेंगे.