फिल्म फुकरे रिटर्न की सक्सेस के बाद रिचा चड्ढा शॉपिंग करती नजर आईं। उन्होंने नई कार मर्सडीज बेंज GLE खरीदी है। जिसकी कीमत 64.01 लाख है। इस न्यू कार को खरीदने बाद रिचा ब्वॉयफ्रेंड अली फजल के साथ राइड भी गईं।रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋचा चड्ढा अपने को-स्टार अली फजल को डेट कर रही हैं।
दोनों करीब पिछले एक साल से रिलेशनशिप में हैं और जल्द ही इसे पब्लिकली एक्सेप्ट करने वाले हैं।यही वजह है कि हाल ही में दोनों को वेनिस फिल्म फेस्टिवल में हाथों में हाथ डाले देखा गया और ज्यादातर इवेंट में ये साथ नजर आते हैं।बता दें फुकरे रिटर्न से पहले 2013 में आई फुकरे में ऋचा ने भोली पंजाबन और अली ने जफर भाई का रोल प्ले किया था।
ऋचा वेनिस फिल्म फेस्टिवल में अपने सो-कॉल्ड ब्वॉयफ्रेंड के लिए पहुंची थीं।दरअसल फेस्टिवल में अली की ब्रिटिश-अमेरिकन फिल्म ‘विक्टोरिया एंड अब्दुल’ की स्क्रीनिंग रखी गई थी।ऐसे में ऋचा खास अली के लिए यहां पहुंचीं और दोनों यहां कैमरे के सामने पोज देते नजर आए।