Ab Bolega India!

हॉरर फिल्म में काम करना चाहती हैं पूनम पांडे

poonam-pandey-yt

बोल्ड गर्ल पूनम पांडे हॉरर फिल्म में काम करना चाहती हैं.पूनम पांडे ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत फिल्म ‘नशा’ से की थी.पूनम पांडे अब हॉरर फिल्म में दिखाई देंगी.पूनम पांडे ने कहा हाल ही में जब मैं मुंबई में थी तो मुझे निर्देशक का फोन आया और उन्होंने मुझे स्क्रिप्ट सुनाने के लिए मिलने के लिए कहा. मुझे फिल्म इतनी आकषर्क लगी कि मैंने उसी दिन इसका हिस्सा बनने की मंजूरी दे दी.

पूनम पांडे ने कहा यह हॉरर फिल्म है और मैं पहली बार हॉरर फिल्म करने जा रही हूं. फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होगी.मेरी पहली फिल्म‘नशा’ने मेरा रोमांटिक पक्ष दिखाने में मदद की और‘मालिनी एंड कंपनी’ने मेरा ‘माचो साइड’ उजागर किया. अब इस फिल्म के जरिए अपना डरावना पक्ष दिखाने का मौका मिला है. विभिन्न प्रकार के किरदारों को निभा पाने की मेरी क्षमता इससे साबित होगी.

Exit mobile version