अभिनेता अर्जुन रामपाल का कहना है कि उनकी आगामी फिल्म ‘रॉक ऑन 2’ में बहुत अधिक रोमांस नहीं है, बल्कि यह फिल्म अपने संगीत के लिए जानी जाएगी. अर्जुन ने कहा कि फिल्म ‘रॉक ऑन 2’ में ज्यादा रोमांस नहीं है. फिल्म में संगीत ही सब कुछ है.
इसलिए आप मुझे फिल्म में हीरोइन की बजाय गिटार के साथ रोमांस करते देखेंगे. अर्जुन कुछ समय से मीडिया दूरी बनाये हुये हैं. अर्जुन ने कहा कि मैं ‘रॉक ऑन 2’ की शूटिंग के लिए शिलांग में था, जो यहां से काफी दूर है. हालांकि वहां जाना काफी अच्छा रहा.