अभिनेत्री नरगिस फाकरी की आने वाली फिल्म ‘बेंजो’ का फर्स्ट लुक जारी हो गया है। नरगीस ने अपने फेसबुक पेज पर फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया है। गौरतलब है कि इस फिल्म में नरगिस के साथ अभिनेता रितेश देशमुख भी अहम रोल में होंगे। कुछ दिन पहले उनका फिल्म में पहला लुक सामने आया था। फोटो में रितेश देशमुख किबोर्ड बजाते दिख रहे थे।
उनके बाल बढ़े हुए थे। पहली बार रितेश किसी फिल्म में नए तरह के लुक में नजर आएंगे। नरगिस ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है, ‘बेंजो’ से मेरा पहला लुक। मैंने फिल्म में एक डीजे की भूमिका निभाई है जो कि न्यूयॉर्क से हैं और फिलहाल मुंबई में रह रही है।