दिबाकर बेनर्जी की फिल्म संदीप और पिंकी फरार में साथ दिखने वाले हैं. इस फिल्म में अर्जुन कपूर एक पुलिस ऑफिसर के रोल में दिखाई देंगे. बता दें, अर्जुन ने अपने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए इस फिल्म में वह किस लुक में दिखेंगे उसकी जानकारी दी है.
उन्होंने पुलिस यूनिफॉर्म में अपनी तस्वीर शेयर की है. उन्होंने लिखा बदलाव कॉन्सटेंट है. इस फिल्म को शुरू करने के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकता. बता दें, यह अर्जुन की 10वीं फिल्म है.
खबर के मुताबिक अर्जुन ने फिल्म में अपने किरदार को समझने के लिए दिल्ली में कई पुलिस ऑफिसर्स से मुलाकात की और अपने रोल में ढलने के लिए 10 दिनों तक काफी तैयारी की. हालांकि, अभी तक इस फिल्म से परिणिती का फर्स्ट लुक सामने नहीं आया है लेकिन सबको यह जानने की उत्सुकता तो होगी ही कि इस फिल्म में परिणिती किस तरह का रोल निभा रही हैं.