सुप्रीम कोर्ट ने दी प्र‍िया प्रकाश को क़ानूनी मामलों से राहत

फिल्म ओरू अदार लव के एक छोटे से वीडियो से इंटरनेट सेंसेशन बनीं एक्‍ट्रेस प्रिया प्रकाश वॉरियर पर लगाए गए सभी केस पर सुप्रीम कोर्ट ने स्‍टे लगा दिया है. सुप्रीम कोर्ट की अगली कार्यवाई तक प्रिया प्रकाश के खिलाफ किसी भी मामले के तहत कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की जा सकेगी. हाल ही में प्रिया प्रकाश अपने खिलाफ दर्ज हुए आपराधिक केस को रद्द करने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंची थीं.

प्रिया प्रकाश के वायरल हुए गाने के खिलाफ हैदराबाद में शिकायत दर्ज हुई थी.बता दें कि प्रिया प्रकाश और फिल्‍म के निर्माताओं के खिलाफ हैदराबाद में गाने में प्रयोग किए गए शब्‍दों पर आपत्ति जताई गई थी. शिकायतकर्ता का कहना था कि गाने से कुछ मुसलमानों की भावनाएं आहत हुई हैं.

हैदराबाद में इस फिल्म के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने वाले सैय्यद इलयास ने जी न्‍यूज से बात करते हुए कहा था कि गाने में अल्‍लाह का नाम लिया गया है.मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार याचिका में कहा गया है कि मलयालम फिल्म ओरु अडार लव के गाने मनिक्या मलारया पूवी पर उठा विवाद बेमतलब है. ये मालाबार क्षेत्र के मुस्लिमों का एक लोकगीत है.

इसमें पैगंबर मोहम्मद और उनकी पत्नी खदीजा के प्रेम की तारीफ की गई है. याचिका के मुताबिक गाना 1978 में कवि पीएमए जब्बार ने लिखा था. 40 साल से केरल के मुसलमान इस गाने को खुशी खुशी गाते हैं. सारा मसला गैर मलयालम भाषी लोगों की समझ का है. उन्होंने गाने का गलत अर्थ लगाया और केस दर्ज कराने शुरू कर दिए.

बता दें कि प्रिया प्रकाश की पॉपुलरटी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. उन्‍हें 6 लाख से ज्‍यादा फॉलोअर सिर्फ एक दिन में मिले हैं. प्रिया प्रकाश वारियर के एक ही दिन में 605 हजार फॉलोअर बढ़ गए हैं. इस समय प्रिया के इंस्‍टाग्राम पर 1.7 मिलियन फॉलोअर हैं.

Check Also

अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी में बाबू जगजीवन राम की भूमिका निभाएंगे अभिनेता सतीश कौशिक

अभिनेता सतीश कौशिक को आगामी फिल्म इमरजेंसी में कार्यकर्ता और राजनेता जगजीवन राम की भूमिका निभाने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *