सलमान खान से उनके घर मिलने पहुंचे अभिनेता संजय दत्त। दोनों ने साजन, चल मेरे भाई, ये है जलवा, ओम शांति ओम, रेडी और सन ऑफ सरदार जैसी फिल्मों में साथ काम किया है। दोनों ने साथ में बिग बॉस के एक सीजन को होस्ट भी किया था। पिछले दिनों सामने आईं कई खबरों में कहा जा रहा था कि दोनों की दोस्ती के बीच दरार आ गई है।
हालांकि दोनों को अंबानी की गणेश चतुर्थी सेलिब्रेशन में एक दूसरे को गले लगाते हुए देखा गया था। इसके बाद भी दोनों की लड़ाई की खबरें थमी नहीं थी।खबरे आई थीं कि 20 सितंबर को संजय दत्त ने अपनी कमबैक फिल्म भूमि की बॉलीवुड इंडस्ट्री के लोगों के लिए रखी गई स्पेशल स्क्रीनिंग में सलमान खान को आमंत्रित नहीं किया था।
इस स्क्रीनिंग में आमिर खान, शाहरुख खान, विधु विनोद चोपड़ा, रणबीर कपूर, सुनील और माना शेट्टी, राजकुमार हिरानी, करण जौहर, सोनाक्षी और शत्रुघ्न सिन्हा, अजय और काजोल देवगन, अभिषेक और ऐश्वर्या बच्चन को बुलाया गया था। लेकिन मेहमानों की लिस्ट में सलमान खान का नाम नहीं था।
जिसके बाद से दोनों के बीच सब ठीक ना होने की खबरें आने लगीं थींअब पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार दोनों के बीच सब ठीक है। एक सूत्र ने बताया- दोनों एक्टर्स के बीच लड़ाई की खबरें महज एक अफवाह थीं। अपनी फिल्म की रिलीज के अगले दिन दत्त सलमान के घर पर थे।
भूमि एक्टर वहां सुबह के चार बजे तक कुछ करीबी दोस्तों के साथ रुके। उन्होंने साथ में हंसी-मजाक किया और एक दूसरे की टांग खींची जैसा हमेशा करते हैं। दोनों के बीच किसी तरह का अटपटापन नहीं था। केवल इसलिए क्योंकि वो पब्लिक में साथ नहीं दिखते इसके मतलब यह नहीं है कि वो अब दोस्त नहीं हैं।