Ab Bolega India!

सलमान के वकील का चौंकानेवाला बयान

SALMAN KHAN

सलमान खान की ओर से अपनी सजा के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में दायर याचिका में मंगलवार को एक नया मोड़ आ गया। सलमान के वकील ने फाइल (अभिलेख-पुस्तिका) से कुछ दस्तावेजों के गायब होने का दावा किया। अभिलेख-पुस्तिका, उन दस्तावेजों का संग्रह होता है, जो अदालत रजिस्ट्री द्वारा तैयार किया जाता है और अपील पर सुनवाई से पहले दोनों पक्षों को दिया जाता है। न्यायमूर्ति एआर जोशी की अदालत में सलमान के वकील अमित देसाई की ओर से दायर अर्जी में कहा गया है कि बचाव से संबंधित कुछ दस्तावेज फाइल में नहीं हैं, इसलिए बचाव पक्ष बहस नहीं कर सकता।

अर्जी के अनुसार, अन्य चीजों के अलावा फाइल में पुलिसकर्मी रवींद्र पाटिल की ओर से मीडिया को दिए साक्षात्कार से संबंधित दस्तावेज नहीं है। रवींद्र उस समय सलमान का अंगरक्षक था। वह दुर्घटना का एक गवाह भी था। देसाई ने कहा कि फाइल हाईकोर्ट के नियमों के मुताबिक, तैयार होनी चाहिए, जो नहीं हुआ है। अभियोजन ने इसका खंडन किया। 

Exit mobile version