अभिनेता सलमान खान की फिल्म ‘सुल्तान’ बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नए रिकॉर्ड बना रही है। अपने रिलीज के चौथे दिन भी इस फिल्म की कमाई की रफ्तार धीमी नहीं पड़ी है। अली अब्बास की इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में दर्शकों की भारी भीड़ पहुंच रही है। ‘सुल्तान’ की कमाई का सिलसिला यूं ही चलता रहा तो यह फिल्म इस साल ब्लॉकबस्टर साबित होगी।
‘सुल्तान’ गत छह जुलाई को सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई और तीन दिनों में ही इस फिल्म ने 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली। ऐसा लगता है कि यह फिल्म अगले सप्ताह में 150 करोड़ रुपए की कमाई कर लेगी।