Ab Bolega India!

सलमान खान के ऑनस्क्रीन चाचा मिथिलेश चतुर्वेदी का हुआ निधन

अभिनेता मिथिलेश चतुर्वेदी का तीन अगस्त को हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया है।वो लंबे समय से दिल की बीमारी से पीड़ित थे। उनके निधन की पुष्टि उनके दामाद और फिल्म निर्माता हंसल मेहता ने दी है। उनके अन्य दामाद आशीष चतुर्वेदी ने भी फेसबुक पर भावुक पोस्ट कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

बता दें कि मिथिलेश को उनकी एक्टिंग के लिए जाना जाता है। वो सलमान खान से लेकर ऋतिक रोशन के साथ कई फिल्मों में दमदार अभिनय का परिचय दे चुके है। अपने अभिनय की बदौलत उन्होंने कई फैंस बनाए।

उन्होंने थियेटर जगत को भी अपनी हर फिल्म में अलग तरह की एक्टिंग पेश करने वाले अभिनेता के निधन से हर तरफ गम का माहौल है।उन्होंने कोई मिल गया, गदर एक प्रेम कथा, रेडी, अशोका जैसी शानदार फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाया।

उनके निधन के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री गम में डूबी है। उनके फैंस और उनके साथी सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि देकर याद कर रहे है।अपने करियर के दौरान मिथिलेश वेब सीरीज का भी हिस्सा रहे हैं। उन्होंने हाल ही में टल्ली जोड़ी नाम की वेब सीरीज में काम किया था। इस सीरीज में उन्होंने मानिनी डे के साथ काम किया।

Exit mobile version