बॉलीवुड स्टार सलमान खान इन दिनों कबीर खान की फिल्म ट्यूबलाइट की शूटिंग के लिए मनाली पहुंच गए हैं. फिल्म की शूटिंग नग्गार, रोहतांग दर्रा, लाहौल-स्पीति और सोलंग नुल्लाह में भी होगी. फिल्म यूनिट के सदस्य यहां चार सप्ताह तक रहेंगे. एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि सलमान, कबीर खान के निर्देशन में बनने वली आगामी फिल्म की शूटिंग के लिए शनिवार को यहां पहुंचे.
इस शूट की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर आई हैं जिनमें सलमान का लुक बेहद ही साधारण दिख रहा है. शूटिंग की ये तस्वीरें मंगलवार देर रात लीक हुईं. इनमें सलमान चेक शर्ट, ब्राउन हाफ स्वेटर पहने दिख रहे हैं. इन तस्वीरों में सलमान शूटिंग देखने आए अपने फैन्स हो हाथ हिलाते भी दिख रहे हैं. सलमान का यह लुक उनकी फिल्म बजरंगी भाईजान की याद दिला रहा है.
इस फिल्म में सलमान एक स्पेशली एबल्ड मैन का किरदार निभा रहा हैं. इससे पहले फिल्म के इस हिस्से की शूटिंग कश्मीर में करना तय किया गया था. लेकिन वहां के हालात देखते हुए शूटिंग मनाली में शिफ्ट की गई. हो सकता है कि इस महीने के आखिर में कुछ हिस्सों की शूटिंग के लिए टीम कश्मीर जाए.
कुल्लू के पास भुंतर हवाई अड्डे पर हिमाचली टोपी पहने उतरे सलमान के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. बॉलीवुड स्टार सलमान खान की एक झलक पाने के लिए उनके फैंस इस कदर बेचैन दिखे कि पूरा-पूरा दिन इंतजार करना भी उन्हें थका नहीं पाया. स्कूल के बच्चे भी अपना स्कूल छोड़ कर सलमान को देखनें के लिऐ पहुँचे. जिस तरह से सलमान खान को देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ा रहा.
उससे पुलिस प्रशासन को भी मशक्त करनी पड़ी. कबीर खान की इस फिल्म में काम कर झू झू भी काफी खुश हैं. उनका कहना है, मैं एक्साइटेड हूं कि मुझे सलमान खान के साथ काम करने का मौका मिला. मैं उनके टैलेंट की फैन हो गई हूं. उन्होंने बताया कि इस फिल्म की स्क्रिप्ट दिल छूने वाली है. इंडो-चीन वॉर ट्यूबलाइट साल 2017 की ईद पर रिलीज होने वाली है. यह फिल्म 1960s के समय को दिखाएगी जहां इंडो-चीन वॉर भी शामिल होगा.