Ab Bolega India!

2017 में ईद पर आएगी फिल्म दबंग 3

Dabangg-3

फिल्मकार अभिनेता अरबाज खान का कहना है कि फिल्म दबंग-3 पर अगले साल काम शुरू होगा.बॉलीवुड के जाने माने फिल्मकार और अभिनेता  अरबाज खान ने वर्ष 2010 में अपने भाई सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा को लेकर फिल्म दबंग बनायी थी. फिल्म की सफलता के बाद अरबाज ने वर्ष 2012 में दबंग-2 का निर्माण किया.

दबंग के तीसरे संस्करण बनाने की चर्चा काफी समय से की जा रही है लेकिन बात नहीं बन पा रही. कुछ समय पहले यह घोषणा भी की गई थी कि साल 2017 की ईद को दबंग-3 के लिए लॉक किया जाएगा, लेकिन अब यह मुश्किल लग रहा है.अरबाज ने कहा कि ‘दबंग-3’ पर अगले साल से काम शुरु किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि फिलहाल सलमान खान अपनी फिल्मों में बहुत व्यस्त है. उनकी सुल्तान और काफी फिल्में लाइन में हैं, लिहाजा इस साल दबंग-3 की शुरूआत नहीं हो सकती.दबंग-2 के प्रमोशन के दौरान ही सलमान खान ने दबंग-3 की बात की थी तब उन्होंने कहा था कि दबंग-3 सीक्वल ना होकर एक तरह से प्रीक्वल होगी.

Exit mobile version