Ab Bolega India!

पिता अनिल कपूर सोनम और सलमान की जोड़ी अच्छा मानते है

Anil-Sonam-Salman-Cover-Pic

मिस्टर इंडिया अनिल कपूर का कहना है कि उनकी बेटी सोनम कपूर और सलमान खान की जोड़ी काफी अच्छी है. सलमान खान इन दिनों सूरज बड़जात्या की फिल्म प्रेम रतन धन पायो में सोनम कपूर के साथ काम कर रहे हैं. अनिल कपूर ने कहा कि सलमान और सोनम की जोड़ी पर्दे पर बहुत अच्छी लग रही है. उन्होंने कहा ‘‘ यह सूरज बडजात्या की फिल्म है , इसलिए काफी उत्सुकता है. मैं इसे देखने के लिए उत्सुक हूं. वह बहुत अच्छे निर्देशक हैं. उन्होंने कुछ बहुत बेहतरीन फिल्में बनायी हैं. उन्होंने भारत में बन रही फिल्मों की दिशा बदल दी. उनके प्रशंसक बहुत हैं.’’ सलमान और सोनम लंबे अर्से बाद एकसाथ पर्दे पर नजर आ रहे हैं.

सोनम और सलमान इससे पहले संजय भंसाली की सांवरिया में एक साथ नजर आये थे. सांवरिया से सोनम कपूर और रणबीर कपूर ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत की थी. उल्लेखनीय है कि प्रेम रतन धन पायो में सलमान खान दोहरी भूमिका निभा रहे हैं. प्रेम रतन धन पायो में सलमान खान और सोनम कपूर के अलावा अरमान कोहली नील नितीन मुकेश स्वरा भास्कर और अनुपम खेर की भी अहम भूमिका है. यह फिल्म दीपावली के अवसर पर प्रदर्शित होगी.

Exit mobile version