Ab Bolega India!

बेटी सारा के साथ पार्टी करते दिखे अभिनेता सैफ अली खान

सारा अली खान की पापा सैफ के साथ पार्टी करते हुए कुछ फोटोज वायरल हो रही हैं। इनमें पिता-बेटी पार्टी एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं। सामने आईं फोटोज में सारा ब्लैक कलर की शाइनी स्ट्रिप ड्रेस और हाई बूट्स में काफी ग्लैमरस नजर आ रही हैं। वहीं पापा सैफ उनके साथ ब्लैक शर्ट में ड्रिंक लिए दिखाई दे रहे हैं।पार्टी में करीना कपूर भी पहुंची थीं वे इस दौरान ब्लैक हाई स्लिट गाउन एंड न्यूड लिपस्टिक में दिखीं। 

बता दें, करीना इन दिनों अपने जीरो फिगर को लेकर काफी सुर्खियों में हैं।पार्टी में सारा के फ्रेंड्स भी नजर आए। इस दौरान ओरहान अवात्रामणि उर्फ Orry के साथ सारा फोटो खिचातीं दिखीं।ओरहान, सारा के क्लोज फ्रेंड्स में से एक हैं। दोनों की कई फोटोज सोमन आ चुकी हैं। 

Orry1 नाम से ओरहान का इंस्टाग्राम पेज बना हुआ है, जिसमें वे अपने दोस्तों के साथ अक्सर फोटोज शेयर करते हैं।इसमें वे सारा के अलावा श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी, बिग बी की नातिन नव्या नवेली नंदा, सलमान की भांजी एलीजा अग्निहोत्री, जावेद जाफरी की बेटी अलाविया, पूजा बेदी की बेटी आलिया इब्राहिम के साथ भी नजर आते रहते हैं।

Exit mobile version