26/11 हमले की कहानी है 'फैंटम'

film-'Phantom'

फिल्म फैंटम की पाकिस्तान में इसकी रिलीज पर रोक लगाने की मांग जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज सईद ने की। हाफिज सईद 26/11 मुंबई हमले का मास्टर माइंड है। ‘फैंटम’ में 2008 में हुए मुंबई हमलों को ही दिखाया गया है जिसमें हाफिज सईद की असली फुटेज भी देखने को मिलेगी। इन फुटेज में वो भड़काऊ भाषण दे रहा है। निर्देशन कबीर खान ने किया है। फिल्म में कट्रीना कैफ और सैफ अली खान ने लीड रोल निभाया है। फिल्म 28 अगस्त को रिलीज होगी। दरअसल, फिल्म मुंबई हमले के बाद की काल्पनिक कहानी है। इस हमले के बाद हर भारतीय नागरिक में आक्रोश था।

फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे मुंबई हमलों के बाद भारतीय फौज के कुछ सिपाही पाक में घुस कर मुंबई हमले के दोषियों को ठिकाने लगाते हैं। लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक हाफिज सईद ने कोर्ट में फिल्म को बैन करने के लिए याचिका भी दायर की थी। इसमें कहा गया था कि फिल्म उसको, उसके संगठन और पाकिस्तान को बदनाम करने के मकसद से बनाई गई है। इसके बाद लाहौर हाई कोर्ट ने फिल्म का पाकिस्तान में बैन कर दिया। 

Check Also

अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी में बाबू जगजीवन राम की भूमिका निभाएंगे अभिनेता सतीश कौशिक

अभिनेता सतीश कौशिक को आगामी फिल्म इमरजेंसी में कार्यकर्ता और राजनेता जगजीवन राम की भूमिका निभाने …