Ab Bolega India!

18 दिसंबर को साला खड़ूस का ट्रेलर होगा रिलीज

Saala-Khadoos

आगामी फिल्म ‘साला खड़ूस’ का ट्रेलर 18 दिसंबर को रिलीज होगा। आर माधवन अभिनीत फिल्म का ट्रेलर दीपिका पादुकोण की आगामी फिल्म बाजीराव मस्तानी और शाहरुख खान की दिलवाले की रिलीज के साथ ही जारी होगा। बतौर निर्देशक करियर की शुरुआत कर रही सुधा कोंगारा प्रसाद की फिल्म के निर्माता राजकुमार हिरानी हैं। एक बयान में कहा गया कि यह हिरानी का फैसला था कि फिल्म के ट्रेलर तो दो बड़ी फिल्मों की रिलीज के साथ जारी किया जाए।

इस फिल्म में माधवन मुख्य किरदार में हैं।वह एक बॉक्सिंग कोच का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में ऋतिका सिंह मुख्य महिला किरदार में हैं और इस फिल्म में उन्हें एक मुक्केबाज खिलाड़ी का किरदार निभाते देखा जाएगा। फिल्म अगले साल 28 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Exit mobile version