अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म रुस्तम की शानदार कमाई का सिलसिला जारी है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को मिली इस सफलता से अक्षय कुमार गदगद हैं। अब उन्होंने अनोखे अंदाज में फिल्म का समर्थन करने के लिए बॉलीवुड कलाकारों को शुक्रिया कहा है।जानकारी के अनुसार, रुस्तम ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया है और अब उनकी खुशी डबल हो गई है।
कई बॉलीवुड कलाकारों ने अक्षय कुमार की फिल्म रुस्तम को प्रमोट किया था। जिसमें आलिया भट्ट, सलमान खान, वरुण धवन, सोनम कपूर, रणवीर सिंह, सोनाक्षी सिन्हा, करण जौहर, फवाद खान आदि शामिल हैं। इसके अलावा कई और बॉलीवुड स्टार्स रुस्तम के समर्थन में उतरे थे।अक्षय ने फिल्म रुस्तम को प्रमोट करने के लिए बॉलीवुड कलाकारों का अनोखे अंदाज में शुक्रिया अदा किया है।
अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने पायजामा पहनकर और बेड पर खड़े होकर एक गाना गया और इन कलाकारों का शुक्रिया किया है। इस गाने में उन्होंने सलमान, रणवीर सिंह, सोनाक्षी सिन्हा, वरुण धवन, सोनिया कपूर, आलिया भट्ट समेत कई कलाकारों को धन्यवाद कहा है। मूवी की कहानी और अक्षय कुमार के नए अवतार की भी काफी तारीफ हो रही हैं।