फिल्म ए दिल है मुश्किल और शिवाय को लेकर ऋषि कपूर बोले

Rishi-Kapoor

अभिनेता ऋषि कपूर रणबीर कपूर की आने वाली रोमांटिक फिल्म ए दिल है मुश्किल की टीजर से प्रभावित हुये .उन्होंने अजय देवगन अभिनीत शिवाय की भी तारीफ की है.ए दिल है मुश्किल और शिवाय यह दोनों फिल्म एक दिन ही प्रदर्शित होने वाली है.ए दिल है मुश्किल का निर्देशन करण जौहर ने किया है और शिवाय अजय देवगन की निर्देशन में बनने वाली दूसरी फिल्म है.

यह दोनों फिल्म दिवाली पर 28 अक्टूबर को प्रदर्शित होगी.अपने बेटे रणबीर की फिल्म ए दिल है मुश्किल के टीजर पर प्रसन्नता जाहिर करते हुये ऋषि ने ट्वीट किया है, तुम्हारी तरफ से यह राज कपूर और यश चोपड़ा की फिल्मों को श्रद्धांजलि. रोमांस, संगीत और इंटेनसिटी.

कुछ घंटों के बाद ऋषि कपूर ने एक दूसरा पोस्ट किया और इस बार उन्होंने एक्शन पर आधारित आने वाली फिल्म शिवाय की सराहना की.  उन्होंने लिखा एक और अच्छा ट्रेलर. हिन्दी सिनेमा अपने क्षितिज का विस्तार कर रहा है. बधाई हो. सभी तरह की फिल्में बननी चाहिए.इस बीच ऋषि कपूर ने अतिमाभ बच्चन अभिनीत आने वाली फिल्म पिंक के ट्रेलर की भी तारीफ की है.

Check Also

अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी में बाबू जगजीवन राम की भूमिका निभाएंगे अभिनेता सतीश कौशिक

अभिनेता सतीश कौशिक को आगामी फिल्म इमरजेंसी में कार्यकर्ता और राजनेता जगजीवन राम की भूमिका निभाने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *