रवीना टंडन की छोटी(अडॉप्टेड) बेटी छाया शादी करने जा रही हैं। 25 जनवरी को उनकी वेडिंग सेरेमनी गोवा में होगी। खुद रवीना ने इस बात की जानकारी ट्विटर पर दी है। सूत्रों की मानें तो असिन और राहुल के बाद छाया की शादी भी हिंदू-क्रिश्चियन रिचुअल्स से होगी। दरअसल, छाया के होने वाले पति गोवा से हैं।
रवीना ने 90 के दशक में दो बेटियों को अडॉप्ट किया था। इनमें से बड़ी बेटी पूजा की शादी उन्होंने 2011 में की थी। बता दें कि अनिल थडानी से शादी के बाद रवीना के दो बच्चे (बेटी रशा और एक बेटा रणबीरवर्धन) हैं।