शाहिद कपूर ने फिल्म ‘रंगून’ की शूटिंग पूरी कर ली है। इस फिल्म में शाहिद अपने करियर की सबसे चुनौतीपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं। विशाल भारद्वाज के साथ इस पीरियड ड्रामा में काम कर रहे 35 वर्षीय अभिनेता को उनकी आगामी फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ में एक नशेड़ी रॉकस्टार की भूमिका के लिए काफी प्रशंसा मिल रही है।
शाहिद कपूर ने ट्विटर पर कहा, ‘रंगून फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है।’ रंगून में सैफ अली खान और कंगना रनौत भी हैं। शाहिद इस फिल्म में एक आईएनए जवान की भूमिका निभा रहे हैं।