सीएफबीसी के पूर्व अध्यक्ष पहलाज निहलानी एक बार फिर गोविंदा के साथ एक नई फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है. परियोजना की जानकारी देते हुए निहलानी ने कहा इस फिल्म का शीर्षक रंगीला राजा है और यह पूरी तरह से एक कॉमेडी फिल्म है. ऐसी कॉमेडी गोविंदा ने पहले कभी नहीं की.गोविंदा जिस प्रकार की कॉमेडी के लिए मशहूर हैं, उन्होंने इस फिल्म में उससे बिल्कुल अलग बेहद कॉमेडी की है.गोविंदा ने इस फिल्म में कई किरदार निभाए हैं.
गोविंदा के किरदार के बारे में बात करते हुए निहलानी ने कहा उनकी दोहरी भूमिका है लेकिन दर्शक उन्हें चार अलग-अलग तरह के किरदारों में देंखेगे, जो लोग गोविंदा की वापसी का इंतजार कर रहे हैं वे उन्हें रंगीला राजा में देखकर बहुत खुश होंगे.
यह गोविंदा के पुनर्जन्म की तरह है और मैं उनकी बॉलीवुड में वापसी की फिल्म का हिस्सा बनकर खुश हूं.निहलानी और गोविंदा ने 31 साल पहले फिल्म इल्जाम में साथ काम किया था. इस फिल्म में उनके साथ तीन नई अभिनेत्रियां डेब्यू कर रही हैं.