अभिनेता रणदीप हुड्डा फिल्म सुल्तान में सलमान खान के रेसलिंग कोच का किरदार निभाते नजर आ सकते हैं.रणदीप ने सलमान खान के साथ फिल्म ‘किक’ में काम किया है. उन्हें सलमान के साथ काम करने में काफी मजा आया था, इसलिए सलमान ने रणदीप को फिर से अपनी आने वाली फिल्म सुल्तान में लिया है. सलमान ने रणदीप का नाम ‘सुल्तान’ के मेकर्स को सुझाया.
चर्चा है कि सुल्तान के निर्देशक अली अब्बास जफर को ऐसे अभिनेता की तलाश थी, जो ‘सुल्तान’ में सलमान खान का रेसलिंग कोच बन सके. भूमिका की जरूरत थी कि अभिनेता लंबा-चौड़ा हो और व्यक्तित्व से भी थोड़ा भव्य लगे. सलमान को लगा कि रणदीप इस रोल में फिट हो सकते हैं तो उन्होंने उनका नाम आगे कर दिया. टीम ने रणदीप से बात की और उनकी मंजूरी हासिल कर ली.
फिलहाल तो रणदीप काफी दुबले हो गए हैं क्योंकि उन्होंने ‘सरबजीत’ के रोल के लिए 20 किलो वजन कम किया है. इसके बाद उन्हें ‘सुल्तान’ के लिए काफी वजन बढ़ाना पड़ेगा. सलमान को रणदीप की साफ बोलने वाला अंदाज पसंद आता है. रणदीप भी सलमान को बड़े भाई की तरह मानते हैं और उनके साथ काम करना पसंद करते हैं.
Tags अभिनेता रणदीप हुड्डा फिल्म 'किक' फिल्म ‘‘सुल्तान रेसलिंग कोच सलमान खान
Check Also
अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी में बाबू जगजीवन राम की भूमिका निभाएंगे अभिनेता सतीश कौशिक
अभिनेता सतीश कौशिक को आगामी फिल्म इमरजेंसी में कार्यकर्ता और राजनेता जगजीवन राम की भूमिका निभाने …