रणबीर-कपूर और कैटरीना कैफ के बीच ब्रेक-अप की खबरें सार्वजनिक होने के बाद कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। कुछ लोगों को दावा है कि दोनों कलाकारों के अलग होने के पीछे अभिनेत्री दीपिका पादुकोण हैं। जबकि कुछ लोगों का कहना है कि रणबीर का गैर-जिम्मेदार रवैये ने संबंधों का अंत करने का काम किया।
लेकिन इस ‘ब्रेक-अप’ के पीछे एक अलग लेकिन चौंकाने वाली कहानी सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक रणबीर-कैटरीना के ‘ब्रेक-अप’ के पीछे दीपिका पादुकोण नहीं बल्कि आलिया भट्ट हैं। रिपोर्ट के मुताबिक आलिया के प्रति रणबीर के बढ़ते रुझान दोनों के बीच मुख्य रूप से झगड़े का कारण बना। बताया जाता है कि फिल्मकार इम्तियाज अली के घर पर एक फिल्म प्रोजेक्ट पर चर्चा करने के लिए रणबीर, कैटरीना और आलिया पहुंचे थे।
पार्टी में आलिया भट्ट के प्रति रणबीर की निकटता कैटरीना को नागवार गुजरी। इसके बाद रणबीर और कैट जब वापस घर पहुंचे तो कैटरीना ने आलिया को लेकर विवाद शुरू किया। रिपोर्ट के अनुसार बात केवल इतनी नहीं है कैटरीना-रणबीर के कार्टर रोड स्थित बंग्ले पर जब भी किसी पार्टी का आयोजन किया जाता था तो कैटरीना यह सुनिश्चित करती थीं कि मेहमानों की सूची से आलिया को बाहर रखा जाए।
इसके अलावा कैटरीना चाहती थीं कि अयान मुखर्जी अपनी अगली सुपरहीरो फिल्म से आलिया को बाहर करें। इस फिल्म में रणबीर कपूर भूमिका में हैं लेकिन ऐसा नहीं हो सका।समझा जाता है कि कैटरीना की इन्हीं सब आदतों से परेशान होकर रणबीर अपने मम्मी-पापा (रिषी कपूर-नीतू कपूर) के साथ रहने चले गए।