रणवीर सिंह और आलिया आखिरकार एक साथ फिल्म gully boy में नजर आने वाले हैं.रणवीर ने सोशल मीडिया पर इस बीच एक मजेदार वीडियो शेयर किया है और जिसका आलिया ने बहुत क्यूट जवाब भी दिया. इन्होंने फिल्म दिल धड़कने दो में साथ काम किया था. इसके बाद से रणवीर हमेशा जोया की फिल्म में काम करने को लेकर उत्सुक नजर आते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जोया की अगली फिल्म गली ब्वॉय में रणवीर एक रैपर के रोल में नजर आएंगे.फिल्म में रणवीर झुग्गी-झोपड़ी से रैपर तक का सफर करने वाले लड़के के रोल में दिखेंगे. यह फिल्म एक रीयल लाइफ पर आधारित होगी.