फिल्म में इंद्राणी मुखर्जी का किरदार निभाएंगी राखी सावंत

rakhi-sawant

राखी सावंत आगामी फिल्म ‘एक कहानी जूली की’ में इंद्राणी मुखर्जी का किरदार निभा रही हैं। राखी का कहना है कि वह इंद्राणी की पसंदीदा अभिनेत्री थीं।राखी ने कहा कि इंद्राणी ने हमेशा एक तनावपूर्ण जीवन जीया। लेकिन हमें अब पता चला है कि वह किस तनाव से गुजर रही थीं। मैं पर्दे पर सबकुछ दिखाऊंगी, वह कितनी अच्छी थीं, एक मास्टरमाइंड और मनी माइंडेड।

राखी ने कहा है कि वह शीना को जानती थी और उन्होंने इंद्राणी और उन्होंने उनके पति पीटर मुखर्जी के साथ काम किया है। उन्होंने बताया कि उनकी दोस्ती दो रियलिटी शो ‘ये है जलवा’ और ‘जलवा फोर 2 का 1’ के सेट पर हुई थी। ये दोनों कार्यक्रम आईएनएक्स के अधीन आने वाले 9एक्स पर प्रसारित हुए थे।

Check Also

अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी में बाबू जगजीवन राम की भूमिका निभाएंगे अभिनेता सतीश कौशिक

अभिनेता सतीश कौशिक को आगामी फिल्म इमरजेंसी में कार्यकर्ता और राजनेता जगजीवन राम की भूमिका निभाने …