सनी लियोनी को खरी-खोटी सुनाने वाली राखी सावंत अब उनकी तरह ही पोर्न स्टार बनना चाहती हैं। हाल ही सनी के सपोर्ट में आए आमिर खान से जुड़े सवाल पर राखी से रिएक्शन मांगा गया तो उन्होंने कुछ ऐसा जवाब दिया, “एक गुड न्यूज मैं आपको देना चाहती हूं आज, राखी सावंत पोर्न स्टार बनना चाहती है।पिछले साल राखी ने आइटम सॉन्ग की शूटिंग के दौरान कहा था, “मैं चाहती हूं कि सनी लियोनी इंडिया छोड़कर अपने देश वापस जाएं।
इंडिया में कई हॉट गर्ल्स हैं और मैं उनके लिए लड़ाई लड़ रही हूं। हम नहीं चाहते कि विदेशी लड़कियां हमारे बीच आएं।” वहीं, अप्रैल में भी बड़बोली राखी सावंत ने सनी लियोनी पर जमकर भड़ास निकाली थी। उनके अनुसार, सनी को कपड़े पहनने के पैसे दिए जा रहे हैं और यह उनपर देश का एहसान है। हालांकि, अब राखी खुद ही सनी की तरह पोर्न स्टार बनना चाहती हैं।