सुपरस्टार रजनीकांत ने यह साफ कर दिया है कि उनकी पार्टी 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेगी। एक बयान में उन्होंने कहा कि मीडिया उनकी फोटोज और पार्टी का प्रतीक चिह्न किसी भी तरह के प्रोपगेंडा में प्रयोग न करे।
गौरतलब है कि 68 साल के रजनीकांत ने 31 दिसंबर, 2017 को राजनीति में प्रवेश करने की घोषणा की थी।न्यूज एजेंसी के अनुसार रजनीकांत ने कहा- मेरी पार्टी का आगामी संसदीय चुनाव में किसी भी दल के लिए कोई समर्थन नहीं है।
इसलिए रजनी मक्कल मण्ड्राम और रजनी फैन क्लब के नाम पर किसी को भी मेरी तस्वीर या झंडे का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।रजनीकांत ने अपने बयान में लोगों से अपील की है कि तमिलनाडु में मुख्य समस्या पानी की है।
आगामी चुनावो में जो तमिलनाडु की पानी की समस्या को हल करने के लिए केंद्र में एक स्थिर, मजबूत सरकार की स्थापना करता है और इसे लागू करता है लोगों को उस पर विश्वास करना चाहिए और उन्हें ही वोट देना चाहिए।