सुपर स्टार रजनीकांत पॉलिटिक्स में आने के बारे में आखिरी फैसला 31 दिसंबर को करेंगे। रजनी सर के नाम से मशहूर इस एक्टर ने अपने फैन्स से मुलाकात के दौरान कहा- सियासत के लिए मैं नया नहीं हूं। लेकिन, ये भी सही है कि मैंने कुछ देर कर दी है। फिर भी इस बारे में आखिरी फैसला आपको 31 दिसंबर को ही बताउंगा। बता दें कि कई दिनों से साउथ की पॉलिटिक्स में रजनीकांत के आने की चर्चा है।
हालांकि, खुद रजनीकांत ने इस बारे में साफ तौर पर कुछ नहीं कहा है।रजनीकांत अपने फैन्स से छह दिनों तक मुलाकात करेंगे। मंगलवार को फैन्स से मुलाकात के पहले दिन रजनीकांत ने कई सवालों के जवाब दिए और फोटो सेशन में भी हिस्सा लिया। इस दौरान फैन्स उनके समर्थन में नारेबाजी भी करते रहे।
उन्होंने कहा- मैं फिलहाल ये तो नहीं कह रहा कि मैं पॉलिटिक्स ज्वॉइन करूंगा। लेकिन, इसके बारे में आखिरी फैसला 31 दिसंबर को बताउंगा।रजनीकांत बॉलीवुड की भी कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। अमिताभ बच्चन के साथ वो अंधा कानून और हम फिल्म में नजर आ चुके हैं।रजनीकांत ने कहा- पॉलिटिक्स में एंट्री के बारे में सोचता हूं तो कुछ हिचकिचाहट जरूर महसूस होती है। क्योंकि, इसके बारे में बहुत कुछ जानता हूं।
फैन्स से मुुलाकात के बारे में रजनीकांत ने कहा- अपने फैन्स मिलना बहुत खुशी का पल होता है। इस बारे में फैसला पहले ही कर लिया था कि कैसे और कब मिलना है।सियासत में एंट्री करने पर रजनीकांत ने आगे कहा- जंग के मैदान में उतरने से पहले तैयारी तो करनी ही पड़ती है। अगर वहां जा रहे हैं तो जीतने की उम्मीद लेकर ही जाते हैं, नहीं तो वहां जाने का कोई मतलब ही नहीं है।
लेकिन, हमें जंग के लिए तैयार रहना चाहिए।उन्होंने आगे कहा- जंग का मतलब चुनाव जीतना है। लेकिन, क्या वो अभी होने ही वाले हैं? इस मौके पर रजनीकांत ने तमिलनाडु की पूर्व सीएम जयललिता को भी याद किया। उन्होंने कहा- मुझे बहुत खुशी हुई थी जब जयललिता मुझसे मिलने मेरे घर आईं थीं।