डायरेक्टर राज कुमार गुप्ता ने नो वन किल्ड जेसिका फिल्म की एक्ट्रेस मायरा कर्ण से शादी कर ली है। 7 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे इस कपल की शादी राज कुमार के होमटाउन रांची में हुई। शादी में सिर्फ चुनिंदा फ्रेंड और फैमिली मेंबर्स ही शामिल हुए।
मायरा जहां रेड एंड पिंक कलर के लहंगे में हैं तो वहीं राज कुमार गोल्डन शेरवानी में नजर आ रहे हैं। राज कुमार ने एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा हम कई सालों से दोस्त हैं और हमारी बॉन्डिंग बेहद अच्छी है, ऐसे में हमने तय किया कि अब इस रिश्ते को आगे ले जाना चाहिए। फ्रेंडशिप हर रिश्ते की नींव होती है।
हम मिड जुलाई में इंडस्ट्री के फ्रेंड्स के लिए पार्टी भी होस्ट करेंगे। बता दें, कपल जल्द ही हनीमून के लिए सेशेल्स (East Africa) रवाना हो जाएगा।राज कुमार ने मायरा की डेब्यू फिल्म ‘नो वन किल्ड जेसिका’ को डायरेक्ट किया था। तभी शूटिंग सेट पर दोनों की दोस्ती हुई थी।
बाद में राज कुमार ने मायरा को प्रपोज कर दिया और दोनों कमिटेड हो गए। बता दें, मायरा जल्द फिल्मों में वापसी कर रही हैं। वे पति राज कुमार के डायरेक्शन में बनने जा रही फिल्म में नजर आएंगी। राज कुमार चेतन भगत के नॉवेल Revolution 2020 पर फिल्म बनाने जा रहे हैं।
इसमें राज कुमार राव और मायरा लीड रोल में होंगी। इस साल मार्च में राज कुमार गुप्ता की अजय देवगन स्टारर फिल्म ‘रेड’ आई थी। राजकुमार की पहली फिल्म 2008 में आई थी ‘आमिर’। इस फिल्म के लिए राज कुमार की काफी तारीफ हुई थी।