शाहरुख खान के फैन्स का इंतजार आखिरकार खत्म हुआ. शाहरुख की आने वाली फिल्म रईस का ट्रेलर लॉन्च हो गया है.ट्रेलर में जहां शाहरुख के लुक की तारीफ हो रही है. वहीं नवाजुद्दीन सिद्दिकी के साथ उनके दृश्यों को भी सराहा जा रहा है.
फिल्म का ट्रेलर 3500 स्क्रीन्स में दिखाया जा रहा है. यह पहला मौका है जब किसी भी फिल्म के ट्रेलर को इतने सारी स्क्रीन्स पर एक साथ दिखाया जा रहा है.
इससे पहले शाहरुख ने रईस का नया पोस्टर रिलीज किया था.फिल्म का निर्देशन राहुल ढोलकिया ने किया है. फिल्म में शाहरुख खान के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी, माहिरा खान मुख्य भूमिका में हैं.