बॉबी देओल ने खुद को एक एसयूवी कार गिफ्ट की है। उन्होंने 1.20 करोड़ रुपए की रेंज रोवर खरीदी। ये कार उन्होंने अपनी फिल्म रेस 3 के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से खुश होकर खरीदी है। ये बात और है कि रेस 3 की खूब आलोचना की जा रही है।
बॉबी द्वारा खरीदी गई रेंज रोवर 3.0 लीटर डिजल स्पोर्ट्स कार है। बॉबी को लग्जरी कार और बाइक्स का हमेशा से शौक रहा है। उनके पास लैंड रोवर, फ्रीलैंडर 2, रेंज रोवर वोग, मर्सिडीज-बेन्ज एस-क्लास, पोर्शे कायेन जैसी लग्जरी कारें हैं।
बता दें कि रेस 3 बॉबी को सलमान खान की वजह से ही मिली है। बॉबी ने सलमान से गुजारिश की थी कि वे उन्हें काम दिलाएं। चूंकि सलमान के स्ट्रगलिंग डेज में सनी देओल ने उनकी मदद की थी इसलिए बॉबी की नैय्या पार लगाने के लिए सलमान आगे आए।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रेस 3 के लिए बॉबी को तकरीबन 7.50 करोड़ रुपए दिए गए हैं।फिल्म में रोल मिलने पर बॉबी ने सलमान के बारे में कहा था- वो मेरे लिए एंजल (फरिश्ते) हैं। उन्हें लंबे समय से एक अच्छी और हिट फिल्म की जरूरत थी।
ऐसे में मामू मेरे लिए एंजल बनकर आए और मुझ पर भरोसा करते हुए सही समय में रेस 3 जैसी फिल्म में काम करने का मौका मिला। बॉबी वैसे तो आखिरी बार 2017 में आई फिल्म पोस्टर ब्वॉयज में नजर आए थे, लेकिन यह फिल्म फ्लॉप रही थी।
बॉबी की लास्ट हिट फिल्म 7 साल पहले 2011 में आई ‘यमला पगला दीवाना’ थी, जिसमें उनके पिता धर्मेन्द्र और भाई सनी देओल ने भी काम किया था। बॉबी की अपकमिंग फिल्म यमला पगला दीवाना फिर से और हाउसफुल 4 है।