प्रियंका चोपड़ा ने अपने लोकप्रिय रोमांचक सीरीज क्वांटिको 2 के दूसरे सीजन का पोस्टर जारी किया है जिसमें वह एक सीआईए एजेंट की भूमिका निभा रही हैं।34 वर्षीय अभिनेत्री प्रियंका ने सीजन एक में एफबीआई एजेंट एलेक्स परीश की भूमिका निभायी थी। प्रियंका ने अपने शो के दूसरे सीजन का पोस्टर इंस्टाग्राम पर जारी किया और कहा कि इसमें काफी बदलाव होंगे।
उन्होंने लिखा, एफबीआई से सीआईए। एलेक्स परीश वापस आ गई है। नयी कहानी, नया रूप और काफी नये चेहरे। सीजन की शुरूआत 25 सितम्बर को एबीसी पर होगी। इंतजार नहीं होता।’ पोस्टर में अभिनेता जैक मैकलॉफलिन भी नजर आ रहे हैं जिन्होंने रियान बूथ की भूमिका निभायी है।