प्रियंका चोपड़ा मंगेतर निक जोनस के साथ जोधपुर में रॉयल वेडिंग करने जा रही हैं. प्रियंका की शादी की डिटेल्स सामने आ गई हैं जिनके मुताबिक सेलिब्रेशन 30 नवंबर से शुरू हो जाएगा. 1 दिसंबर को शादी रचाने के बाद नया जोड़ा दिल्ली में रिसेप्शन पार्टी देगा जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी भी शामिल हो सकते हैं.
बता दें कि पीएम इस पार्टी को अटेंड करेंगे या नहीं इस बात का खुलासा अभी नहीं हुआ है.सूत्रों की मानें तो प्रियंका चोपड़ा ने दिल्ली रिसेप्शन पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए खास तौर पर रखी है. इस पार्टी में पीएम के अलावा और भी कई बड़े सेलिब्रेटी और नेताओं के पहुंचने का अंदाजा लगाया जा रहा है.
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा के काफी रिश्तेदार दिल्ली के आस पास रहते हैं. इस बात को ही ध्यान में रखते हुए दिल्ली लोकेशन फाइनल की गई है.हाल में प्रियंका चोपड़ा दिल्ली में अपनी फैमिली और मंगेतर के साथ पहुंची थीं. प्रियंका और निक ने शादी की तैयारियों के बीच यहां अपने परिवारों के साथ थैंक्सगिविंग का जश्न मनाया.
प्रियंका और निक भारतीय रीति-रिवाजों के अलावा दोनों क्रिश्चियन वेडिंग भी करेंगे. इसी के साथ खबर है कि प्रियंका और निक भी दिल्ली और मुंबई में दो रिसेप्शन पार्टी का आयोजन करेंगे हैं.याद दिला दें कि पीएम मोदी, पिछले साल हुई अनुष्का शर्मा और इंडियन टीम के कप्तान विराट कोहली की शादी के रिसेप्शन में आए थे.
एशियन ऐज ने एक सूत्र के हवाले से खबर दी है कि यह तय नहीं है कि प्रियंका और निक पीएम से मिल पाए हैं या नहीं, लेकिन विशेष अनुरोध के साथ उनकी शादी का इनविटेशन कार्ड प्रधानमंत्री तक पहुंचा है.