एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इन दिनों इंडिया में हैं.प्रियंका चोपड़ा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलीं. प्रियंका ने पीएम मोदी को एक हाल ही में होने वाले कॉन्फ्रेंस के लिए निमंत्रण दिया. यह कॉन्फ्रेंस मांओं, नवजातों और शिशुओं के स्वास्थ्य से संबंधित है.
इस मुलाकात में प्रियंका के साथ स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और चिली की पूर्व प्रधानमंत्री मिशेल बेकलेट भी थीं. यह कॉन्फ्रेंस इसी साल दिसंबर में दिल्ली में ओयाजित होने जा रही है.प्रियंका चोपड़ा ने पीएम मोदी के साथ अपना एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
प्रियंका इस मुलाकात के दौरान सफेद रंग का खूबसूरत सूट पहने नजर आईं. अपना पोस्ट शेयर करते हुए प्रियंका ने पीएम मोदी के प्रति अपना आभार जताया. प्रियंका चोपड़ा ने अपने पोस्ट में लिखा मैं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की आभारी हूं जिन्होंने मुझसे, श्री जेपी नड्डा और श्रीमति मिशेल बेशलेट से, इसी साल दिसंबर में दिल्ली में होने वाली पार्टनर्स फॉरम से संबंधित विषय पर मुलाकात की.
हालारा लक्ष्य काफी अहम था- महिलाओं, शिशुओं और नवजातों को गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सुविधाएं दी जा सकें, ताकि हम 2030 तक निर्धारित किए गए विकास लक्ष्यों तक पहुंचा जा सके.बता दें कि प्रियंका चोपड़ा यूनिसेफ की गुडविल एंबेस्डर हैं.
अपने पोस्ट में प्रियंका ने आगे लिखा इस साल भारत 92 देशों से आने वाले 1200 से ज्यादा प्रतिनिधियों के साथ अब तक का सबसे बड़ा पार्टनर्स फॉरम आयोजित करने जा रहा है. हमारी यह मुलाकात काफी सकारात्मक और बढ़ावा देने वाली रही क्योंकि यहां मौजूद सभी का एक ही लक्ष्य था.बता दें कि प्रियंका जल्द ही अमेरिकल टीवी सीरीज क्वांटिको के तीसरे सीजन में टीवी पर नजर आने वाली हैं. इसके साथ ही वह जल्द ही बॉलीवुड की फिल्मों पर भी काम शुरू करने वाली हैं.