Ab Bolega India!

74वें ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स पर जलवा बिखेरते नजर आये प्रियंका चोपड़ा जोनस और निक जोनस

हॉलीवुड का पावर कपल प्रियंका चोपड़ा जोनस और निक जोनस एक बार फिर अपने रेड कार्पेट लुक से महफिल लूट चुके हैं. कई इंटरनेशनल इवेंट्स में अपने लुक्स के कारण दुनिया भर में पसंद की जाने वालीं हमारी देसी गर्ल प्रियंका ने एक बार फिर बता दिया है कि ग्लैमर की दुनिया में कोई उन्हें टक्कर नहीं दे सकता.

अब प्रियंका चोपड़ा जोनस और निक जोनस  ने BAFTA 2021 में अपनी धांसू एंट्री से फैशन वर्ल्ड में सनसनी मचा दी है. 74वें ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलिविजन आर्ट्स (बाफ्टा) की धूम सोशल मीडिया पर छाई हुई है.

कई इंटरनेशनल स्टार्स अपनी तस्वीरें इस दौरान शेयर कर हैं, वहीं निक प्रियंका की जोड़ी ने अपने स्टाइल के आगे सबको फीका कर दिया. इस इवेंट के लिए प्रियंका और निक का लुक वाकई कमाल का लग रहा है. दोनों की केमिस्ट्री काबिले तारीफ दिख रह है.

प्रियंका चोपड़ा रात में करीब एक दो घंटे में ही अपनी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, इन तस्वीरों को कुछ ही घंटों में 10-12 लाख लाइक्स मिल चुके हैं. इंस्टाग्राम पर प्रियंका चोपड़ा ने दो अलग-अलग ड्रेसेस में फोटोज शेयर की हैं.

प्रियंका के ये दोनों ही लुक्स उनके फैंस के दिलों को जीत रहे हैं. कुछ तस्वीरों में प्रियंका पिंक कलर के फ्लोरल जैकेट स्टाइल टॉप के साथ धोती स्टाइल पैंट पहने नजर आ रही हैं. कहना गलत नहीं होगा कि इंटरनेशनल इवेंट में भी प्रियंका के लुक में हमारे देश की खूबसूरती की झलकी मिल ही जाती है.

इस बार प्रियंका की ड्रेस में फिर यही खासियत नजर आ रही है. दूसरी ड्रेस की बात करें तो इसमें प्रियंका का हुस्न किसी महारानी की तरह नजर आ रहा है. उनका ब्लैक गाउन और उसपर मल्टीकलर बटरफ्लाई काफी अट्रेक्टिव दिख रही है.

बता दें कि 74वें ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलिविजन आर्ट्स की प्रियंका चोपड़ा पहली प्रेजेंटर थीं. प्रियंका की इन तस्वीरों पर अब लगातार कई सेलेब्स के तारीफों भरे कमेंट्स नजर आ रहे हैं.

Exit mobile version