अक्षय कुमार को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने के बाद से ही प्रियदर्शन विवादों में घिर गए हैं. फिल्म निर्माता को इस वजह से आड़े हाथों लिया जा रहा है क्योंकि उन्होंने खिलाड़ी कुमार को राष्ट्रीय पुरस्कार दिया. अक्षय को फिल्म रुस्तम के लिए सर्वश्रेष्ठ एक्टर का पुरस्कार मिला है. ऐसा दावा किया जा रहा है कि भूल भूलैय्या के एक्टर के साथ ना केवल निर्देशक की करीबी है बल्कि वो अक्षय ने उनके प्रोडक्शन की कुछ फिल्में साइन की हैं, इसलिए उन्हें अवॉर्ड दिया गया.
प्रियदर्शन ने कहा- मैं अक्षय के साथ कोई भी फिल्म नहीं कर रहा हूं. जिन दो फिल्मों पर मैं काम कर रहा हूं उनके लिए अजय देवगन और अभिषेक बच्चन के साथ बातचीत चल रही है. पहली बच्चन सिंह है. जो कि पूरी तरह से एंटरटेनर है और इसे रुमी जाफरी ने लिखा है. अजय के साथ ओप्पम के हिंदी रीमेक को लेकर बात चल रही है.
निर्देशक ने कहा- मुझे नहीं पता कि आखिर लोगों को ऐसा क्यों लग रहा है कि मैं 12 सदस्यीय ज्यूरी को प्रभावित कर सकता हूं. ज्यूरी में शामिल सदस्य पूरे देश के आर्टिस्ट हैं और बहुत सी क्षेत्रीय भाषओं से ताल्लुक रखते हैं. मैं केवल चेयरपर्सन हूं और अक्षय को वोट करने का फैसला एकमत से लिया गया था.
बता दें कि अक्षय कुमार को फिल्म रुस्तम के लिए नेशनल अवार्ड मिला. जिसके बाद ट्विटर पर उनका काफी मजाक उड़ाया गया. दरअसल, लोगों को उम्मीद नहीं थी कि अक्षय कुमार को यह अवॉर्ड दिया जाएगा. किसी को लगता था कि यह अवॉर्ड दंगल के लिए आमिर खान को मिलना चाहिए था तो कोई अलीगढ़ फिल्म में अभिनय करने वाले मनोज वाजपेयी को अक्षय से बेहतर बता रहे थे.
इसी वजह से कई लोगों ने ट्विटर पर अपना गुस्सा निकाला और कईयों ने अक्षय का मजाक भी उड़ाया. एक ने लिखा कि यह कनाडा के लिए बड़ा दिन है क्योंकि वहां की नागरिकता रखने वाले शख्स को भारत का नेशनल अवॉर्ड मिल गया है.