प्रिया प्रकाश वारियर बॉलीवुड में किसके साथ एंट्री करने वाली हैं. हालांकि उनकी किसी बॉलीवुड फिल्म में आने की बात अभी साफ नहीं हुई है. लेकिन हो सकता है कि दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के साथ प्रिया की जोड़ी नजर आए. जी हां, दरअसल इस बात का खुलासा खुद प्रिया प्रकाश वारियर ने किया है.
कई खबरें आ रही हैं कि प्रिया प्रकाश को बॉलीवुड से भी फिल्मों के ऑफर मिलने लगे हैं, लेकिन उन्होंने साफ कर दिया है कि वह बॉलीवुड के टॉप स्टार्स के साथ ही काम करना चाहती हैं.हमारे सहयोगी अखबार दिए इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि उनके पसंदीदा बॉलीवुड स्टार कौन हैं और वह किसके साथ काम करना चाहती हैं, तो इसके जवाब में प्रिया प्रकाश ने जवाब दिया मुझे शाहरुख खान, रणवीर सिंह और सिद्धार्थ मल्होत्रा पसंद हैं.
मुझे दीपिका पादुकोण भी बहुत ज्यादा पसंद हैं. मुझे इनमें से किसी के भी साथ काम करने का मौका मिलेगा तो बहुत खुशी मिलेगी.हालांकि प्रिया प्रकाश ने साफ कर दिया कि अभी पहले वह अपनी पढ़ाई पूरी करेंगी और साथ ही फिल्मों में भी काम करेंगी. प्रिया ने बताया कि उन्हें फिल्म इंडस्ट्री से काफी ऑफर आ रहे हैं.
बता दें कि प्रिया प्रकाश द्वारा दायर की गई याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने एक दिन पहले ही उनपर लगे सभी कानूनी मामलों पर रोक लगा दी गई है. बता दें कि मलयालम फिल्म उरु अदार लव के एक गाने पर हैदराबाद में मुस्लिम समुदाय ने विरोध जताया था और प्रिया प्रकाश व फिल्म के प्रोड्यूसर के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी.