Ab Bolega India!

फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ ने 4 दिनों में कमाए 129.77 करोड़ रुपए

prem-ratan-dhan-pao

फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ ने शुरुआती 4 दिनों में 129.77 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म का ओवरसीज कलेक्शन 250 करोड़ पार हो गया है। इस बात की जानकारी राजश्री प्रोडक्शन के फेसबुक पेज पर दी गई है। इस पोस्ट के अनुसार फिल्म ने गुरुवार को 40.35 करोड़, शुक्रवार को 31.05 करोड़, शनिवार को 30.07 करोड़ और रविवार को 28.30 करोड़ का कलेक्शन किया है।

129.77 करोड़ के कलेक्शन के साथ PRDP अब तक की सबसे ज्यादा ओपनिंग वीकएंड पर कमाई करने वाली नंबर वन फिल्म बन गई है। अबतक यह रिकॉर्ड शाहरूख खान की फिल्म ‘हैपी न्यू ईयर’ के नाम था। ‘हैपी न्यू ईयर’ ने ओपेनिंग वीकेंड में 108.86 करोड़ की कमाई की थी।

बता दें, राजश्री प्रोडक्शन के बैनर और सूरज बड़जात्या के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 12 नवंबर को रिलीज हुई। फिल्म में सलमान खान और सोनम कपूर ने लीड रोल निभाया। स्वरा भास्कर, नील नितिन मुकेश, अनुपम खेर, दीपक डोबरियाल, अरमान कोहली ने PRDP में सपोर्टिंग रोल प्ले किया है।

Exit mobile version