अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने मनाया 42वां बर्थ-डे

प्रीति जिंटा ने आज अपना 42वां जन्मदिन मनाया. कल हो न हो अभिनेत्री ने अपने ट्वीटर हैंडल पर बर्थ-डे सेलिब्रेशन से पहले अपनी एक तस्वीर शेयर कि साथ ही कैप्शन में लिखा. इस तारों से भरी रात के लिए आप सभी को प्यार.इस दौरान प्रीति फैशन डिजाइनर सुरीली गोयल की ब्लू ड्रेस में दिखाई दीं. वह इस ड्रेस में बिल्कुल नीले आसमान सी सितारों से भरी दिख रही थीं.

उन्होंने अपना जन्मदिन अपने क्लोज फ्रैंड फरदीन खान के साथ सेलीब्रेट किया. दोनों को मुबंई के एक रेस्त्रां के बाहर देखा गया. प्रीती 2016 में जेन गुडइनफ के साथ शादी के बंधन में बंधी थी. फिलहाल वह खुश दिख रही थीं, लेकिन शायद वह अपने पति जेन गुडइनफ को मिस कर रही थीं.

प्रीति जिंटा बिंदास बोलने के लिए जानी जाती हैं. प्रीति खुद अपने आपको टॉमबॉय मानती हैं. उन्होंने शिमला से अपनी पढ़ाई पूरी की. पहले उन्होंने अंग्रेज़ी ऑनर्स में डिग्री ली और फिर मनोविज्ञान में डिग्री के लिए दाखिला लिया. अपराधी मनोविज्ञान में स्नाकोत्तर डिग्री लेने के बाद उन्होंने मॉडलिंग की शुरुआत की.

ज़िंटा का पहला टेलिविज़न विज्ञापन पर्क चॉकलेट के लिए था जो उन्हें 1996 में अपने एक मित्र के जन्मदिन की पार्टी में निर्देशक से रूबरू होने के करण मिला था. प्रीति जिंटा के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्हें 19 हिंदी फिल्में, 3 इंटरनेशनल और 11 अन्य के लिए अवॉर्ड मिले हैं.

Check Also

अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी में बाबू जगजीवन राम की भूमिका निभाएंगे अभिनेता सतीश कौशिक

अभिनेता सतीश कौशिक को आगामी फिल्म इमरजेंसी में कार्यकर्ता और राजनेता जगजीवन राम की भूमिका निभाने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *