पोर्न स्टार मिया खलीफा ‘बिग बॉस’ में नहीं जाएँगी

Porn-star-Mia-Khalifa

खबरें आई थी कि पोर्न स्टार मिया खलीफा ‘बिग बॉस’ के नए सीजन में नजर आ सकती हैं। कहा यहां तक जा रहा है कि वे इस शो के लिए फाइनल भी हो चुकी हैं।लेकिन हाल ही में मिया ने अपने एक ट्वीट के जरिए इन खबरों का खंडन किया है।

मिया ने लिखा – ‘Let’s get something clear: I am never stepping foot in India, so whomever said I have “shown interest” in being on Big Boss should be fired’ …(मैं साफ़ कर देती हूं, मैं इंडिया में कदम नहीं रखूंगी इसलिए जिसने भी यह खबर फैलाई है कि मैंने बिग बॉस में इंटरेस्ट दिखाया है, उसे गोली मार देनी चाहिए).बता दें मिया की गिनती टॉप रेटेड पोर्न स्टार्स में होती है। वे अभी 22 साल की हैं। लेबनान में जन्मी मिया फिलहाल मियामी में रहती हैं।

Check Also

अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी में बाबू जगजीवन राम की भूमिका निभाएंगे अभिनेता सतीश कौशिक

अभिनेता सतीश कौशिक को आगामी फिल्म इमरजेंसी में कार्यकर्ता और राजनेता जगजीवन राम की भूमिका निभाने …