रणवीर सिंह बाजीराव के किरदार में

ranveer-story_647_081815031

रणवीर सिंह का कहना है कि अपनी नयी फिल्म ‘‘बाजीराव मस्तानी’’ में पेशवा बाजीराव के किरदार में जान डालने के लिए उन्होंने अपनी जान लगा दी है. पुणे में एक कार्यक्रम के दौरान रणवीर ने कहा, ‘‘वह (बाजीराव) महान व्यक्ति थे. जितना उनके बारे में जानता हूं, मुझे उतना ही एहसास होता है कि वह कितने महान व्यक्ति थे. इस किरदार को निभाने के लिए चुना जाना गर्व की बात है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे जो किरदार मिला, उसपर खरा उतरने के लिए मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है.

वह सच्चे मराठा थे. यह मेरे लिए बहुत अच्छा अनुभव रहा.’’ रणवीर के अनुसार ‘‘बाजीराव मस्तानी’’ उनकी कुछ फिल्मों में से एक है जिसके किरदार को निभानी के लिए तैयारी में कड़ी मेहनत करनी पड़ी. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे ध्यान देकर कुछ अलग करना था. एक पीरियड किरदार निभाना और मानसिक रूप से उस समय में पहुंचना आसान नहीं था.’’

Check Also

अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी में बाबू जगजीवन राम की भूमिका निभाएंगे अभिनेता सतीश कौशिक

अभिनेता सतीश कौशिक को आगामी फिल्म इमरजेंसी में कार्यकर्ता और राजनेता जगजीवन राम की भूमिका निभाने …